अधूरी कहानी बयां करती पूरी एक जिंदगी,
खुशियों की चाह लिए गम में डूबी एक जिंदगी,
अपने वजूद को तलाशती एक जिंदगी,
गुमनामियों के भंवर में भटकती जिंदगी,
ख्वाहिशों की चादर तले सिमटती जिंदगी,
सुलझनों की चाह में उलझती एक जिंदगी,
जीने की चाह में दम तोडती एक जिंदगी
No comments:
Post a Comment