Search This Blog

Monday, October 25, 2010

a precious little angel

A precious little Angel
Sitting in her shining gown
She looks into your eyes
Quietly without a sound

There's a wonderful peace
That's lingering everywhere
It's a comfort to your soul
As you feel it in the air

This precious little Angel
Will stay by your side
Watching over your steps
Catching the tears you've cried

मैं...

गर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं
रोक पाए न जिसको ये सारी दुनिया
वोह एक बूँद आँख का पानी हूँ मैं
सबको प्यार देने की आदत है हमें
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमे
कितना भी गहरा जख्म दे कोई
उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है हमें
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ मैं
सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं
जो समझ न सके मुझे, उनके लिए "कौन"
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं
"अगर रख सको तो निशानी, खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं"

उससे कहना....!

बिखर रही है जिंदगी उससे कहना
कभी मिले तो यही बात उससे कहना
वो साथ था तो ज़माना था हमसफ़र मेरा
मगर अब कोई नही मेरा उससे कहना
उससे कहना के बिन उसके दिन नहीं कटता
सिसक सिसक के कटतीं रातें उससे कहना
उससे पुकारूं की खुद ही पहुच जाऊ उसके पास
नहीं रहे वो हालत उससे कहना
अगर वो फिर भी न लौटे तो ए मेहेरबान दोस्त
हमारी जिंदगी के हालत उससे कहना
हर जीत उस के नाम कर रहा हू
मैं मानता हूँ अपनी हार उससे कहना...